Skip to main content

वाट्सऐप की जैसे शानदार फीचर से बनी ये नई ऐप अपनाये

व्हाट्सएप चैटिंग एप बहुत ही फेमस ऐप बन चुका है। इसका कारण इस को बेहतर बनाने के लिए लगातार किये जाने वाले परिवर्तन और नए फीचर्स को ऐड करना इस एप को और भी शानदार बनाते हैं । यह एप यूज़र्स की आवश्यकता के उनसार सुविधाए देती हैं। लेकिन फिर भी एक ही ऐप को उस करने से यूज़र्स बोर हो जाते हैं।

इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इससे रिलेटेड और भी बहुत सारे ऐप बनाए गए  हैं ।निचे बताई गयी चैटिंग एप जो व्हाट्सएप के सिमिलर  हैं। इनमें भी आपको चैटिंग करने में व्हाट्सएप जैसी ही सुविधाएं मिलेंगी। विडियो कॉलिंग, वॉयस कॉल, मीडिया फाइल शेयरिंग जैसे बहुत सारे फीचर्स इन एप्स में बनाये गए  हैं। तो जानते हैं इन ऐप के बारे में और आप अभी करें इन्हें  डाउनलोड-

हाइक चैटिंग - हाईक के लिए हाइक मैसेजिंग एप इस्तेमाल की जाती है, यह एप भी कई अच्छे फीचर्स के साथ आती है।

काकाओ टॉक -काकाओ टॉक भी एक ऐसी ही यूज़ की जाने वाली एप है, इसमें भी यूजर को कई मजेदार फीचर्स मिलते हैं। यदि आप व्हाट्सएप से हटके कुछ आजमाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऐप है।

लाइन - व्हाट्सएप से पहले यह एप बेहद ही प्रचलित थी ।आज भी इस एप का इस्तेमाल बहुत किया जाता हैं। यह भी काफी फीचर के साथ आती है।

स्काइप - विडियो कॉलिंग के लिए पहले केवल स्काइप ही हुआ करती थी, जिससे विदेशों तक में फ्री कॉलिंग का लाभ उठाया जा सकता था। अब भी स्काइप उतनी ही पॉपुलर है।

वाईबर - व्हाट्सएप और वाइबर में काफी समानता हैं, दोनों में ही वॉयस कॉलींग और विडियो कॉलिंग की सुविधा दी जाती हैं।
फेसबुक मैसेंजर - कई यूज़र्स ऐसे होंगे जो चैटिंग के लिए फेसबुक मैसेंजर को इस्तेमाल किया करते हैं। व्हाट्सएप  के जैसे ही मैसेंजर में भी नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो इस एप को ओर भी बेहतरीन बनाते हैं।

बीबीएम- बीबीएम आज भी यह एप उतनी ही चर्चित है। चैटिंग केलिए ऐप बहुत ही शानदार है।

वीचैट - वीचैट भी बहुत अच्छी ऐप है, यह भी कई सुविधाओं से सुज्जित है, कईफीचर्स नए लागए गए हैं जो यूज़र्स को आरामदायक  बनातेहैं। 

गूगल आलो- गूगल के द्वारा पेश की गई यह एप काफी पसंद की जाती है, इससे विडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

Comments