Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

गूगल की मदद से कैसे देखें ब्लॉक साइट

आजकल ब्लाक साईट बहुत मिलती है ।यदि आपके वर्कप्लेस या कुलेगे में कोई वेबसाइट ब्लाक है और आप उसके कंटेंट को पढ़ना चाहते हैं ,तो आपको प्रॉक्सी सर्वर या प्रॉक्सी वेबसाइट की जरुरत होगी  ।आप यदि किसी प्रॉक्सी टूल को भी नही खोलना चाहते  हो तो गूगल आपकी मदद कर सकता है  ।आप गूले ट्रांसलेट की मदद से अपनी पसंद का कोई भी वेब पगे खोल सकते हैं  ।  इस कामकरने के लियेआप्को कुछ बातो का ध्यान रखना होगा  । गूगल इस तरह से खोल सकता है ब्लॉक्ड वेबसाइट  1. सबसे   https;//goo.gl/EzQJXM  यह वेब को ओपन कीजिये  ।   २. यहाँ बाएँ ओर के बॉक्स में आप वेब एड्रेस पर कॉपी करके पेस्ट कर दीजिये  ।जिसे आप देखना चाहते हैं  । 3. यहाँ आप उपर दिए गए विकल्पों में से कोई भी भाषा ।  चुने लेकिन वह आपकी मूल भाषा से मैच नही करनी चाहिए  ।यदि आपका वेब पेज अंग्रेजी में हैं तो आपकी भाषा का चयन अंग्रेजी के अलवा कोई और भाषा का होना चाहिए  । 4. अब दाई ओर भाषा चुनने के लिए विकल्प की और आइये  ।यहाँ आप वह भाषा चुनिये जिस भाषा में वेब पेज लिखा हुआ है ।  यानि कि मूल भाषा वेब पेज की होनी चाहिए  । 5.ट्रांसलेट पर क्लिक करते

वाट्सऐप की जैसे शानदार फीचर से बनी ये नई ऐप अपनाये

व्हाट्सएप चैटिंग एप बहुत ही फेमस ऐप बन चुका है। इसका कारण इस को बेहतर बनाने के लिए लगातार किये जाने वाले परिवर्तन और नए फीचर्स को ऐड करना इस एप को और भी शानदार बनाते हैं । यह एप यूज़र्स की आवश्यकता के उनसार सुविधाए देती हैं। लेकिन फिर भी एक ही ऐप को उस करने से यूज़र्स बोर हो जाते हैं। इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इससे रिलेटेड और भी बहुत सारे ऐप बनाए गए  हैं  ।निचे बताई गयी  चैटिंग एप जो व्हाट्सएप के सिमिलर  हैं। इनमें भी आपको चैटिंग करने में व्हाट्सएप जैसी ही सुविधाएं मिलेंगी। विडियो कॉलिंग, वॉयस कॉल, मीडिया फाइल शेयरिंग जैसे बहुत सारे फीचर्स इन एप्स में बनाये गए  हैं। तो जानते हैं इन ऐप के बारे में और आप अभी करें इन्हें  डाउनलोड- हाइक चैटिंग  - हाईक के लिए हाइक मैसेजिंग एप इस्तेमाल की जाती है, यह एप भी कई अच्छे फीचर्स के साथ आती है। काकाओ टॉक -काकाओ टॉक भी एक ऐसी ही यूज़ की जाने वाली एप है, इसमें भी यूजर को कई मजेदार फीचर्स मिलते हैं। यदि आप व्हाट्सएप से हटके कुछ आजमाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा ऐप है। लाइन -  व्हाट्सएप से पहले यह एप बेहद ही प्रचलित थी ।आज भी इस एप का इस