Skip to main content

wifi ki speed ko kaise boost karein?



 क्यों और केसे करे अपनी वाई फाई बूस्ट

दोस्तों क्या आप अपनी वाई फाई की स्लो स्पीड से परेशान है !
तो में आप को आज इश के लिए टिप्स बताती हु जो बहुत ही आसानी से आप की वाई फाई की स्पीड को बढ़ा देगी
1        हार्डवेयर को लेटेस्ट रखिए
सबसे पहले आपके हार्डवेयर को विसवसनीय और लेटेस्ट होना चाहिए ! यदि आपका राउटर वायरलेस A , B या G श्रेणी का है , तो उसे बदलने में समझदारी है आप वायरलेस N राउटर का इस्तेमाल कर सकते है
2        राउटर का स्थान
वाई फाई की स्पीड में  राउटर का स्थान भी महत्वपूर्ण होता है इशे छिपाकर रखने की बजाय खुली जगहा में रखा जाये तो सिग्नल व स्पीड दोनों में स्ट्रंथ बढ़ जाती है!
3        सही वायरलेस चेनल
येदी आपके पड़ोसी भी वाई फाई राउटर का स्तेमाल कर रहे है तो हो सकता है आप की व उनकी फ्रीक्वेंसी टकरा रही हो ! ऐसे में आप वाई फाई स्टमब्लर या वाई फाई एनालाइजर की मदद से अछी फ्रीक्वेंसी का चेनल सेट कर सकते है!
4        शेडूल रिबूट सेट करे
हिट पुराने फर्मवेयर और एक्सेस डाउनलोडिंग की वजह से राउटर स्लो हो सकता है इश के लिए अच्छा तरीका यह है की आप दिन में एक बार अपने राउटर को शेडूल रिबूट पर रख दे 
आज की पोस्ट कैसी लगी दोस्तों जरुर बताए

Comments