आजकल ब्लाक साईट बहुत मिलती है ।यदि आपके वर्कप्लेस या कुलेगे में कोई वेबसाइट ब्लाक है और आप उसके कंटेंट को पढ़ना चाहते हैं ,तो आपको प्रॉक्सी सर्वर या प्रॉक्सी वेबसाइट की जरुरत होगी ।आप यदि किसी प्रॉक्सी टूल को भी नही खोलना चाहते हो तो गूगल आपकी मदद कर सकता है ।आप गूले ट्रांसलेट की मदद से अपनी पसंद का कोई भी वेब पगे खोल सकते हैं । इस कामकरने के लियेआप्को कुछ बातो का ध्यान रखना होगा । गूगल इस तरह से खोल सकता है ब्लॉक्ड वेबसाइट 1. सबसे https;//goo.gl/EzQJXM यह वेब को ओपन कीजिये । २. यहाँ बाएँ ओर के बॉक्स में आप वेब एड्रेस पर कॉपी करके पेस्ट कर दीजिये ।जिसे आप देखना चाहते हैं । 3. यहाँ आप उपर दिए गए विकल्पों में से कोई भी भाषा । चुने लेकिन वह आपकी मूल भाषा से मैच नही करनी चाहिए ।यदि आपका वेब पेज अंग्रेजी में हैं तो आपकी भाषा का चयन अंग्रेजी के अलवा कोई और भाषा का होना चाहिए । 4. अब दाई ओर भाषा चुनने के लिए विकल्प की और आइये ।यहाँ आप वह भाषा चुनिये जिस भाषा में वेब पेज लि...
यह एक eduaction और career based blog है..जहाँ सफल बनने व सफलता कैसे पाए के बारे में बताया गया है .जीवन में सफल होने में काम आने वाले तथ्यों को बताया गया है .जो किसी को सफल बनने के लिए प्रेरित करता है .